महिला के पेट से निकाला 16 किलो का ट्यूमर, हमीदिया अस्पताल में जटिल सर्जरी से बचाई जान
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
हमीदिया अस्पताल में मंगलवार को महिला के पेट से ट्यूमर निकाला गया
यह ट्यूमर महिला के पेट में नौ माह से था।
गर्भाशय से 16 किलो का ट्यूमर निकाला।
भोपाल। हमीदिया अस्पताल में मंगलवार को महिला के पेट से ट्यूमर निकालकर उसकी जान बचाई गई। यह ट्यूमर महिला के पेट में नौ माह से था। अस्पताल की गायनी सर्जन की टीम ने एक महिला का आपरेशन कर गर्भाशय से 16 किलो का ट्यूमर निकाला।
प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार महिला नौ माह से पेट दर्द और पेट बढ़ने की समस्या से परेशान थी। उसे दैनिक दिनचर्या में कठिनाई हो रही थी। जब जांच कराई गई तो पता चला कि पेट में बड़ा ट्यूमर है। कई अस्पतालों में दिखाने के बाद वह हमीदिया अस्पताल पहुंची।
पेट में 30 सेंटीमीटर से ज्यादा चौड़ी गठान
हमीदिया अस्पताल के गायनिक विभाग की प्राध्यापक डाॅ. जूही अग्रवाल, सहायक प्राध्यापक डाॅ. अदिति खरे, आरएसओ डाॅ. प्रियंका और आरएमओ डाॅ. प्रदीप द्वारा महिला की सर्जरी की गई। डाॅक्टरों ने बताया कि सबसे पहले महिला की सोनोग्राफी व सीटी स्कैन कराया गया।
इस दौरान महिला के पेट में 30 सेंटीमीटर से ज्यादा चौड़ी गठान देखी गई थी। जरूरी जांचों के बाद महिला का आपरेशन किया गया। यह ऑपरेशन निश्चेतना विभाग के प्राध्यापक डाॅ.उर्मिला केशरी व सहायक प्राध्यापक डाॅ. संदीप राठौड़ और नर्सिंग कर्मचारी की मदद से पूरा हो सका है।