सेना के ट्रक, बस व एक कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में करीब 10 लोग घायल हुए हैं।
सेना के ट्रक, क्रेटा कार एवं कमला बस की भोपाल-ब्यावरा हाइवे पर सीधी टक्कर हो गई,
मध्य प्रदेश राजगढ़। सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे सेना के ट्रक, बस व एक कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में करीब 10 लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार सेना के ट्रक, क्रेटा कार एवं कमला बस की भोपाल-ब्यावरा हाइवे पर कुरावर थाने के पीलूखेड़ी के समीप सीधी टक्कर हो गई। घटना सुबह 9:30 बजे की है।
भोपाल टू ब्यावरा हाईवे पीलूखेड़ी इंडस्ट्री एरिया धागा फैक्ट्री हनुमान मंदिर के पास बड़नगर जोड़ के सामने क्रेटा कार एवं मिलिट्री गाड़ी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। ऐसे में दोनों को बचाने के चक्कर में कमला बस से भी टक्कर हो गई।
बस गुना से भोपाल जा रही थी । क्रेटा कार भी भोपाल जा रही थी। मिलिट्री गाड़ी भोपाल से ब्यावरा की ओर आ रही थी। इनकी आमने- सामने टक्कर होने से तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
इस हादसे में कार के क्लीनर सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों के नाम अभी कंफर्म नहीं हैं। सभी गंभीर घायलों को मिलिट्री गाड़ियों एवं एंबुलेंस से भोपाल भेज दिया गया है।
एक्सीडेंट में फिलहाल तीन लोगों की स्थिति काफी गंभीर है जिसमें मिलिट्री सैनिक, कमला बस का ड्राइवर एवं एक पैसेंजर, सभी घायलों को भोपाल भेज दिया गया है।