अनवर, अरूणपति और अरविंद की 14 दिन की न्यायिक रिमांड बढ़ी, ढेबर की जमानत पर 4 मई को सुनवाई

 अनवर, अरूणपति और अरविंद की 14 दिन की न्यायिक रिमांड बढ़ी, ढेबर की जमानत पर 4 मई को सुनवाई

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

 

रायपुर।: करोड़ों के शराब घोटाले मामले में ईओडब्ल्यू की गिरफ्त में आकर जेल में बंद होटल कारोबारी अनवर ढेबर, पूर्व आबकारी अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी और पूर्व बीएसपी कर्मी अरविंद सिंह की 14 दिन तक न्यायिक रिमांड खत्म होने पर गुरूवार को कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट ने तीनों आरोपितों की न्यायिक रिमांड बढ़ाते हुए दोबारा 14 दिन के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया।

 

अनवर की जमानत याचिका पर चार को सुनवाई

 

 

इधर अनवर ढेबर की ओर से उनके वकील ने कोर्ट में जमानत याचिका लगाई। कोर्ट ने चार मई को इस पर सुनवाई की तारीख की तय की है।

 

पप्पू फिर से ईओडब्ल्यू की रिमांड पर

 

 

शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार भिलाई निवासी शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू की छह दिन की रिमांड खत्म होने पर गुरूवार को कोर्ट में पेश किया गया। ईओडब्ल्यू ने कोर्ट में फिर से कोर्ट से रिमांड पर लेने आवेदन दिया।न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद छह दिन यानी आठ मई तक रिमांड बढ़ाते हुए ईओडब्ल्यू को सौंपने का आदेश दिया।

 

नीतिश दीवान अस्वस्थ, नहीं हुआ पेश

 

महादेव एप सट्टेबाजी केस में जेल में बंद नीतीश दीवान को कोर्ट के आदेश पर गुरूवार दो मई को पेश होना था लेकिन अस्वस्थ होने के कारण वह पेश नहीं हुआ।उनकी ओर से वकील ने न्यायाधीश को अस्वस्थ होने की जानकारी दी।

ईओडब्ल्यू ने नीतीश दीवान को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी की थी। इससे पहले निलंबित कांस्टेबल भीम सिंह यादव और अमित अग्रवाल चार मई तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर है।दोनों आरोपितों के साथ नीतिश दीवान को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करने की योजना है।