करंट की चपेट में आने से इकलौते बेटे की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम; सभी का रो रोकर बुरा हाल
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
पूरा मामला जिले के गुरुर ब्लॉक के सनौद थाना क्षेत्र के ग्राम खर्रा का है। मृतक नाबालिग राहुल साहू कक्षा नौ का छात्र था। नवनिर्मित घर की छत में पानी डालते वक्त वहां से गुजर रहे बिजली के तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
बालोद,,नवनिर्मित घर की छत में पानी डालते वक्त वहां से गुजर रहे बिजली के तार की चपेट में आने से 15 साल के बच्चे की मौत हो गई। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो रोकर बुरा हाल है।
पूरा मामला जिले के गुरुर ब्लॉक के सनौद थाना क्षेत्र के ग्राम खर्रा का है। मृतक नाबालिग राहुल साहू कक्षा नौ का छात्र था। परिजनों ने बताया कि वह नवनिर्मित छत में पानी डाल रहा था और ऊपर हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि वह अपने माता पिता एवेंद्र साहू और खिलेश्वरी साहू का इकलौता बेटा था और उसकी एक बड़ी बहन है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद बच्चे के शव को परिजनों को सौंप दिया।