छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों के खिलाफ जवानों का बड़ा एक्शन, मुठभेड़ में दो महिला सहित सात नक्सली ढेर
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में नक्सल मोर्चे से बड़ी मुठभेड़ हुई है। जानकारी के अनुसार डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बार फिर नक्सलियों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में दो महिला समेत सात नक्सली मारे गए हैं। मुठभेड़ के बाद जवानों ने सर्च के दौरान एक एके-47 सहित भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है।
#WATCH | Chhattisgarh: IG Bastar P Sundarraj says, “Today in the jungles of Abujhmad at Narayanpur Kanker border area, an encounter broke out between the Naxals and DRG Narayanpur and STF team. Encounter is underway. As per the information received, the bodies of seven Naxalites… https://t.co/3rdPWJfHXz pic.twitter.com/GtkSnuBkpR
— ANI (@ANI) April 30, 2024
जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र सीमा के पास अबूझमाड़ के टेकेमेटा इलाके में हुई है।अबूझमाड़ के टेकेमेटा इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी पर डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम अबूझमाड़ के जंगल में अभियान चलाया। जवानों ने नक्सलियों को कई जगहों पर घेरकर फायरिंग की। इस मुठभेड़ में सात नक्सली ढेर हो गए। मारे गए नक्सलियों में दो महिला नक्सली भी शामिल हैं।
भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद बरामद
मुठभेड़ पश्चात घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान जवानों ने अब तक दो महिला नक्सली सहित कुल सात नक्सलियों के शव बरामद किये हैं, जिसकी शिनाख्तगी की जा रही है। सर्च के दौरान नक्सलियों के इलाके से पुलिस ने एक AK 47 सहित भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद एवं दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की है।
नारायणपुर मुठभेड़ में बढ़ सकती है नक्सलियों के मारे जाने की संख्या
खबरों के अनुसार मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने की संख्या बढ़ सकती है। बतादें कि कांकेर के छोटे बेठिया में भी जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। कांकेर के छोटे बेठिया में हुए मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए थे।
सुकमा: पेसेलपाड़ मुठभेड़ में नक्सली ढेर पिस्टल और हथियार बरामद
इससे पहले सुकमा जिले के थाना किस्टाराम क्षेत्र अंतर्गत पेसेलपाड़ व आसपास के जंगल-पहाड़ी में सुरक्षा बल ने किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ में डीआरजी, बस्तर फाइटर व 208 वाहिनी कोबरा की संयुक्त पार्टी शामिल थी। मुठभेड़ के बाद घटना स्थल पर हथियार सहित एक नक्सली का शव व अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई है। मृत नक्सली की पहचान की जा रही है।