सट्टेबाजी में कांग्रेस नेता समेत तीन गिरफ्तार, लंबे समय से सट्टा खिलाने का कर रहे थे काम
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
– सट्टेबाजी में कांग्रेसी नेता भूपत महोबिया सहित तीन सटोरिए गिरफ्तार
– आरोपित अन्ना रेड्डी आनलाइन बेटिंग एप से चला रहे थे सट्टा
– पुलिस ने दबिश देकर आरोपितों को पकड़ लिया
रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना पुलिस ने कांग्रेसी नेता भूपत महोबिया सहित तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपित अन्ना रेड्डी आनलाइन बेटिंग एप से सट्टा चला रहे थे। भूपत काफी लंबे समय से सट्टे खेलाने और खेलने का काम कर रहा था। तीनों आरोपितों के पास से तीन मोबाइल फोन सहित लेनेदेन के हिसाब जब्त किए गए हैं।
ने भूपत के साथ शुभम केवलानी और अभिषेक गुप्ता को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। रायपुर पुलिस द्वारा लगातार आनलाइन सट्टा पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को टिकरापारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि क्षेत्रांतर्गत सिमरन सिटी, तरुण बाजार और संतोषी नगर के पास कुछ लोग क्रिकेट मैच पर आनलाइन सट्टा खेल रहे हैं।
पुलिस ने दबिश देकर तीनों आरोपितों को पकड़ा
इसके बाद थाना टिकरापारा एवं एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की विशेष टीम ने वहां दबिश देकर आरोपितों को पकड़ लिया। सिमरन सिटी से पकड़े हुए संदेही व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम भूपत महोबिया निवासी शहीद भगत सिंह चौक टिकरापारा रायपुर बताया।
उसके पास रखे मोबाइल को चेक करने पर आनलाइन क्रिकेट पर सट्टा मिला। इसी तरह तरुण बाजार से पकड़ा गया शुभम केवलानी निवासी साईं सिमरन सिटी मठपुरैना और अभिषेक गुप्ता निवासी शिव नगर मठपुरैना टिकरापारा के मोबाइल पर भी आनलाइन सट्टा मिला।