बिना निर्माण कार्य कराए लाखों का भुगतान, जांच में खुला मामला
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
कोरबा ,छुरीकला : ग्राम पंचायत छुरी खुर्द के महिला सरंपच सत्या भारिया द्वारा निर्माण कार्य कराए बिना तथा प्रस्ताव किए बगैर लाखों रुपये आहरण कर राशि की बंदर बांट किए जाने का आरोप लगा ग्राम पंच, उपसरपंच व ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा को सौंपा गया था। जांच के दौरान सरंपच द्वारा लाखों रूपए गबन किए जाने का मामला सामने आया है। जिसकी जांच रिपोर्ट अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा को सौंप दी गई है।
कटघोरा ब्लाक अतंर्गत ग्राम पंचायत छुरीखुर्द के महिला सरंपच सत्या भारिया द्वारा शासन के पंद्रहवें वित्त व अन्य मद योजना की राशि से ग्राम पंचायत क्षेत्र में सीसीरोड, बोर उत्खनन मंच निर्माण के अलावा अनेक कार्य किए जाने थे परंतु सरंपच सचिव दोनों ने मिली भगत कर कार्य किए बगैर तथा पंचायत स्तर पर प्रस्ताव पारित किए बिना लाखों राशि आहरण कर बंदर बांट कर लिया। उक्त मामले को लेकर ग्राम पंच बोधराम, रायसिंह, रामसाय, पूर्णिमा, रीना कंवर, कमलेश कंवर, ललिता बाई यादव उपसरपंच एवं ग्रामीण राधेलाल, रघुवीर, इतवार, यशंवत द्वारा 28 मार्च 2024 को सरंपच के खिलाफ हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा को सौपा गया था शिकायत के आधार पर कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी ने जांच के आदेश दिया था। इसके तहत जनपद पंचायत कटघोरा ने जांच अधिकारी मधुर सिंह सहायक अधिकारी कटघोरा सौपा।
जांच अधिकारी मधुर सिंह 24 अप्रैल को ग्राम पंचायत छुरीखुर्द पहुंचकर शिकायतकर्ता पंच उपसरपंच व ग्रामीणों के उपस्थिति में निर्माण कार्य की जांच की गई । इसमें 2021-22 में सुंदरीकरण चबुतरा निर्माण में 99 हजार, बाउंड्रीबाल निर्माण झोरा में एक लाख 48 हजार 500, नंदघर के पास सिनटेक्स 50 हजार, सिनटेक्स एंव अन्य 49 हजार 500, वर्ष 2022-23 में नंदघर के पास सिनटेक्स 34 हजार, कांजी हाऊस निर्माण एक लाख, समय लाल घर के पास 45 हजार 500, मंच निर्माण गांगपुर 80 हजार, सीसी रोड परदेशी घर से गांधी चौक तक 2.60 लाख, मंच निर्माण छुरीखुर्द एक लाख 85 हजार 600 रुपए, बोर उत्खनन गांगपुर 80 हजार, बोर सबवेल व सिनटेक्स 49 हजार 500 रुपए, शासकीय उचित मूल्य दुकान मरम्मत कार्य 35 हजार इन कार्यों की जांच की गई। इस दौरान सरंपच द्वारा निर्माण कार्य कराए बगैर लाखों रूपए आहरण कर गबन किया जाना सही पाया गया।
इसकी जांच अधिकारी द्वारा पंच उपसरपंच व ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत भवन में पंचनामा बनाकर जांच रिपोर्ट अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा को सौप दी गई। उल्लेखनीय है कि जनपद अधिकारी द्वारा निर्माण कार्य मे अनदेखा किए जाने से निर्माण कार्य भ्रष्टाचार के भेंट चढ गई। वहीं सभी निर्माण उपरांत कार्य का मूल्यांकन किया जाता है परंतु किस आधार पर मूल्यांकन कर राशि आहरण की गई, समझ से परे है। सरंपच द्वारा निर्माण कार्य में किए गए लाखों के गबन मामले को लेकर पंच उपसरपंच व ग्रामीण जनों द्वारा महिला सरंपच सत्या भारिया को तत्काल पद से हटाने की मांग उठने लगी है।