छत्‍तीसगढ़ की सात सीटों को जीतने कांग्रेस ने झोंकी ताकत, तीसरे चरण के लिए राहुल, प्रियंका और खरगे करेंगे प्रचार, इस दिन करेंगे दौरा

 छत्‍तीसगढ़ की सात सीटों को जीतने कांग्रेस ने झोंकी ताकत, तीसरे चरण के लिए राहुल, प्रियंका और खरगे करेंगे प्रचार, इस दिन करेंगे दौरा

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

– छत्‍तीसगढ़ की सात सीटों को जीतने कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत
– तीसरे चरण को लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेता छत्‍तीसगढ़ में करेंगे प्रचार
– लोकसभा चुनाव में लक्ष्य से पिछड़ रही भाजपा : सचिन पायलट
रायपुर। : छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद तीसरे चरण के लिए पार्टियों ने प्रचार तेज कर दिया है। इसी के मद्देनजर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट शनिवार को राजधानी पहुंचे। एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए पायलट ने कहा कि तीसरे चरण को लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेता लगातार प्रचार कर रहे हैं। 29 को राहुल गांधी, 30 को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और दो मई को प्रियंका गांधी आएंगी।

उन्‍होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, बीजेपी के लोग जिस भाषा का लगातार प्रयोग कर रहे हैं, यह उनकी बौखलाहट का असर है। इससे साफ हो गया है कि उन्होंने जो लक्ष्य रखा था, वह उससे पिछड़ रहे हैं। दस वर्षों से सरकार चला रहे हैं। फिर से पांच साल की मांग कर रहे है। अग्नीवीर में नौजवानों को केवल चार साल दिया जा रहा है। देश के नौजवानों को चार साल और खुद के लिए 15 साल। यह सबसे बड़ा विरोधाभास है।