सट्टा पर रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आठ लोग बंगाल से गिरफ्तार, रेड्डी अन्ना एप से लगा रहे थे दांव

 सट्टा पर रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आठ लोग बंगाल से गिरफ्तार, रेड्डी अन्ना एप से लगा रहे थे दांव

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

 

रायपुर। IPL 2024: आइपीएल में दांव लगवाने वाले आठ सटोरियों को रायपुर पुलिस ने बंगाल से गिरफ्तार किया है। यह लोग रेड्डी अन्ना एप से सट्टे का संचालन करते थे। एक सट्टेबाज के घर पर छापा मारने के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने कोलकाता से सभी को पकड़ा। हालांकि मुख्य सरगना समता कालोनी निवासी मोहित सोमानी फिलहाल फरार है। इनके पास से 12 लाख का सामान जब्त किया गया।

 

एएसपी क्राइम संदीप मित्तल, डीएसपी क्राइम संजय सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि गंज थाना इलाके में स्थित सत्कार होटल के बगल वाली गली के पास एक व्यक्ति मोबाइल से आइपीएल मैच के दौरान आनलाइन सट्टा खिला रहा है।

पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बड़े सट्टेबाजों की जानकारी दी। पकड़े गए आठों सट्टेबाजों की मोबाइल लोकेशन कोलकाता में मिली। इसके आधार पर पुलिस टीम ने न्यू टाउन गोलाबारी 24 परगना स्थित एक फ्लैट में दबिश दी। यहां से पकड़े गए सट्टेबाजों के पास से पांच लैपटाप, 36 मोबाइल, 24 बैंक पास बुक, 24 एटीएम कार्ड जब्त किए गए।

 

इनकी हुई गिरफ्तारी

प्रकाश वाधवानी (26) चौबे कालोनी रायपुर, सोहन सेन उर्फ राकी (24) बलभद्र वार्ड भाटापारा बलौदाबाजार, किशन सबनानी (23) आजाद चौक, रायपुर, जयप्रकाश जोशी (32) शिव कालोनी, सीकर (राजस्थान), प्रफुल्ल मार्टिन (28) और फैलिक्स मारियान (34) नेहरू वार्ड, जबलपुर, आशीष हैरी (35) रांझी, जबलपुर, रेशू कुमार यादव (21) बीदूपुर, वैशाली (बिहार)।

 

 

दिल्ली-गोवा से दो गिरफ्तार

 

महादेव सट्टा एप मामले में आठ माह से फरार चल रहे दो सटोरियों को पुलिस ने दिल्ली और गोवा से गिरफ्तार किया है।