चुनावी गिफ्ट की जांच में लापरवाही बरतने पर GST अधिकारी निलंबित, सात को भेजा नोटिस

 चुनावी गिफ्ट की जांच में लापरवाही बरतने पर GST अधिकारी निलंबित, सात को भेजा नोटिस

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

रायपुर। जीएसटी विभाग ने जांच के दौरान लापरवाही बरतने वाले सात अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं एक अधिकारी को चुनावी गिफ्ट की जांच में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है। महासमुंद के राज्य कर अधिकारी नंदकुमार कुर्रे को निलंबित किया गया है। दो राज्य कर निरीक्षक, एक सहायक आयुक्त, दो सहायक आयुक्त और दो कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है।

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी अधिकारियों को लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव गिफ्ट की जांच करने और प्रशासनिक काम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन लापरवाही बरती जा रही थी। इसकी शिकायत मिलने पर जीएसटी आयुक्त रजत बंसल ने सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

कामकाज की हुई समीक्षा

जानकारी के अनुसार स्टेट जीएसटी आयुक्त द्वारा 18 और 19 अप्रैल को समीक्षा बैठक ली गई थी। इस बैठक में ही लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। शिकायत मिलने के बाद रायपुर संभाग (1) द्वारा दो राज्य कर निरीक्षक दीपा उधवानी और विमल खांडेकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

इसके साथ ही रायपुर संभाग (2) के संयुक्त आयुक्त द्वारा अपने अधीनस्थ पांच अधिकारियों सहायक आयुक्त श्वेता चंद्राकर, राज्य कर अधिकारी प्रभाकर उपाध्याय, राकेश अरोरा तथा सहायक ग्रेड 3 की प्रीति बघेल और मुकेश कश्यप को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

यहां मिली वसूली की शिकायत बताया जा रहा है कि ओडिशा बार्डर पर वाहनों की जांच के लिए चेकपोस्ट बनाया गया था। यहां जांच के दौरान वसूली करने की शिकायत मिली थी। इसके बाद इसकी जांच की गई। जांच में सही पाए जाने पर निलंबन के आदेश दिए गए।