लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए आरपीएफ पोस्ट रायपुर की टीम ने रेलवे स्टेशन में चेकिंग के दौरान पश्चिम बंगाल के व्यक्ति से जप्त की महंगी विदेशी शराब
रायपुर,,दिनांक लोकसभा चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर चलाये जा रहे प्री इलेक्शन सीजर अभियान के तहत मण्डल टास्क टीम -1 रायपुर , आर पी एफ पोस्ट रायपुर के अधिकारी व स्टाफ मण्डल सुरक्षा आयुक्त रायपुर के निर्देशन एवं पोस्ट प्रभारी रायपुर एमके मुखर्जी के नेतृत्व मे उपनिरीक्षक के. बी. गुप्ता, सहा उप निरी. -एल. पी देवांगन , प्र.आ. पी के मेश्राम , आरक्षक -देवेश सिंह के साथ रायपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 01 में फुट ओवर ब्रिज के पास एक ब्यक्ति को एक ट्रॉली बेग और एक एयर बैग के साथ बैठे देख कर संदेह के आधार पर पूछताछ करने पर ट्रेन न 12102 ज्ञानेश्वरी एक्स से आना बताया l बैग मे रखे समान के बारे में पूछने पर बैग के अंदर शराब की बोतल होना बताया l आबकारी विभाग रायपुर को अवगत कराकर उनके साथ संयुक्त रूप से बैग को खोलकर चेक करने पर 32 बोतल (32 x 750ml) अंग्रेजी शराब ( JOHNIE WALKER BLACK LABEL , JOHNIE WALKER GOLD LABEL RESERVE) पाया गया जिसकी कीमत 1 लाख 62000 आकी गई l नाम पता पूछने पर मुकेश कुमार साव पिता आर पी साव उम्र 34 वर्ष निवासी बेहला चौरस्ता वार्ड न 127 थाना बेहला जिला दक्षिण कोलकाता ( पश्चिम बंगाल) बताया l उक्त शराब के संबंध मे कोई वैधानिक दस्तावेज पेश नहीं कर सका पश्चिम बंगाल मे कम कीमत मे मिलने के कारण रायपुर लाकर होटल मे देना बताया l तब उक्त ब्यक्ति मुकेश कुमार साव को कुल 32 बोतल शराब को जप्ती कर अग्रिम कार्यवाही किया गया और रायपुर आबकारी द्वारा आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 05/24 धारा 34 (2), 36 आबकारी अधिनियम दिनांक 19.04.24 पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया l श्रीमान जी के सादर सूचनार्थ प्रेषित है ।