रेलवे स्टेशन पर चूहे ने खींचा सबका ध्यान अपनी ओर, VIDEO में देखिए कैसे खा गया पेटिज
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
दुर्ग: छत्तीसगढ़ के मॉडल स्टेशन कहे जाने वाले दुर्ग रेलवे स्टेशन में एक चूहे ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. मामला प्लेटफॉर्म नंबर एक का है. यहां लगे एक टी स्टॉल के कंटेनर में चूहा घुस गया और कच-कच-कच कर पेटिज खाने लगा. जब लोगों ने चूहे को पेचिज खाते देखा तो उसे कैमरे में कैद कर लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि 70 से ज्यादा ट्रेनें दुर्ग से गुजरती हैं. आप भी देखें चूहे का वीडियो-