बर्थडे पार्टी के बहाने सट्टेबाजी का काला खेल.. रायपुर के फॉर्म हाउस में पुलिस की दबिश, ये बड़ा खुलासा..
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
रायपुर: आईपीएल जैसे मनोरंजन के खेल को अपनी काली कमाई का जरिया बनाने वालो पर पुलिस ने अपनी नज़रे टेढ़ी कर ली हैं। पुलिस लगातार उन लोगों पर नजर बनाये हुए हैं जो आईपीएल के नाम पर जिले या प्रदेश में सट्टे के कारोबार में लिप्त हैं। महादेव सट्टा एप्प के सामने आने के बाद से ही प्रदेश की पुलिस इस तरह के सभी अपराधों पर लगाम लगाने कमर कस चुकी हैं। यही वजह हैं कि सट्टेबाजी जैसे अपराध पर पुलिस की तत्काल कार्रवाई देखने को मिल रही हैं।
ताजा मामला रायपुर का हैं जहाँ पुलिस ने एक फ़ार्म हाउस में दबिश देकर सट्टेबाजी करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया हैं। सभी बर्थडे पार्टी के नाम पर फ़ार्म हाउस में जुटे हुए थे। गुप्त सूचना पर जब दुर्ग की पुलिस ने दबिश दी तो यहाँ ज्यादातर लोग बर्थडे पार्टी में ऑनलाइन सट्टा खेलते मिले। पुलिस ने बताया कि महादेव बुक आईडी की तर्ज पर लोकल सट्टा एप बनाया है। इस एप्प की मदद से ही मैच की हर गेंद पर सट्टा लग रहा था। बताया गया कि दुर्ग क्राइम ब्रांच ने पद्मनाभपुर क्षेत्र से 1 आरोपी को पकड़ा था वही उसकी ही निशानदेही पर रायपुर में छापेमारी की गई थी।