महिला शराब तस्कर गिरफ्तार पुलिस ने 32 पौव्वा अवैध शराब जप्त
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
भिलाई नगर । वैशाली नगर थाना क्षेत्र में शराब बेचते हुए महिला तश्कर को पकड़ा गया है। आरोपियो के पास से 32 पौव्वा देसी शराब जप्त की गई है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिलाई शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला दुर्ग में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाये जाने प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज जरिये मोबाइल मुखबिर से सूचना मिली की आईएचएसडीपी आवास रोड व कचरा शराब भट्ठी रोड के मोड पर एक एक्टीवा गाडी में एक महिला एक प्लास्टिक झोला में शराब रखकर बेचने के लिये ग्राहक की तलाश में खडी हैं कि सूचना पर निरीक्षक ममता अली शर्मा थाना प्रभारी वैशाली नगर द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर पहुंचे जहां एक काले रंग एक्टीवा गाडी के साथ खडी महिला जो प्लास्टिक झोला टागी हुई थी पुलिस गाडी को देखकर भागने की कोशिश कर रही थी जिसे घेराबंदी कर महिला आरक्षक 92 ममता वासनिक की सहायता से पकडा गया। जो नाम पुछने पर एस. निर्मला पति विकास गायकवाड उम्र 30 वर्ष साकिन प्रधानमंत्री आवास योजना आम्रपाली के पिछे ब्लाक न0 20 मकान न० 8 जामुल थाना जामुल की रहने वाली बतायी। आरोपी महिला के कब्जे से प्लास्टिक झोला में 32 पौव्वा देशी मसाला शराब को जप्त किया गया। आरोपिया का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपिया एस. निर्मला पति विकास गायकवाड उम्र 30 वर्ष साकिन प्रधानमंत्री आवास योजना आम्रपाली के पिछे ब्लाक न0 20 मकान न० 8 जामुल को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजन को देते हुये ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक ममता अली शर्मा, सउनि० सुरेश पाण्डेय, महिला आरक्षक 92 ममता वासनिक, आरक्षक 1585 भागवत साहू, आरक्षक 1708 रजनीकांत साव, आरक्षक 1079 नियाज खान, आरक्षक 1812 विनोद कुमार, आरक्षक 494 भूपेन्द्र बघेल की सराहनीय भूमिका रही।