छत्तीसगढ़ में थम नहीं रहा है दुर्घटना का कहर मध्य प्रदेश से मटर भरकर छत्तीसगढ़ आ रही 1109 ब्रेक फेल होने से 20 फीट खाई में गिरी कई भागों में बढ़ गई ट्रक ड्राइवर सहित तीन लोग घायल

 छत्तीसगढ़ में थम नहीं रहा है दुर्घटना का कहर मध्य प्रदेश से मटर भरकर छत्तीसगढ़ आ रही 1109 ब्रेक फेल होने से 20 फीट खाई में गिरी कई भागों में बढ़ गई ट्रक ड्राइवर सहित तीन लोग घायल

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

कवर्धा,,मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ मटर लेकर आ रहा मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर कबीरधाम जिले में पलट गया। एक्सीडेंट में 3 लोग घायल हो गए। इधर ग्रामीणों ने मौका पाते ही मिनी ट्रक में भरे मटर को लूट लिया। हादसा कबीरधाम जिले के पंडरिया-बजाग मार्ग पर हनुमत खोल घाट के पास हुआ। मामला कुकदूर थाना क्षेत्र का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात 1 बजे मध्यप्रदेश के बालाघाट से मटर लेकर रायपुर जा रहा मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए और पुर्जा-पुर्जा अलग होकर बिखर गया। वहीं वाहन में सवार चालक समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

के

तीनों घायल पंडरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती

 

घायलों में से ही एक व्यक्ति ने डायल 112 को कॉल किया और घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को पंडरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इधर सुबह होते ही ग्रामीणों को पता चला कि गांव के पास मटर से भरा ट्रक पलट गया है। खबर लगते ही पूरा गांव घटनास्थल पर पहुंच गया और और कुछ ही समय में सारे मटर को लेकर लोग रफूचक्कर हो गए। पुलिस जब सुबह पहुंची, तो वहां गाड़ी के सिवाय कुछ नहीं था।

मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर कबीरधाम जिले में पलट गया।

बारिश और ब्रेक फेल होने के चलते हादसा

 

घायलों ने बताया कि बालाघाट से मटर लेकर वे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आ रहे थे। रात में बारिश बहुत तेज थी, ऐसे में सड़क पर कुछ भी ठीक से नजर नहीं आ रहा था। ड्राइवर ने हनुमत खोल घाट पर जैसे ही गाड़ी उतारने की कोशिश की, ब्रेक फेल हो गया। इससे अनियंत्रित होकर ट्रक सीधे खाई में जा गिरा।

 

मामले की जांच जारी

 

कुकदूर थाना प्रभारी व्यासनारायण चतुर्वेदी ने बताया कि राहत की बात ये है कि इतने बड़े हादसे में भी कोई जनहानि नहीं हुई है। सभी घायल पंडरिया के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हैं। मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।