पूजा बंद की, तो होगा दैवीय शक्ति का प्रकोप और हो जाएगी तेरी मौत’… ऑनलाइन ज्योतिष सर्च करने के बाद मुश्किल में फंसी महिला

 पूजा बंद की, तो होगा दैवीय शक्ति का प्रकोप और हो जाएगी तेरी मौत’… ऑनलाइन ज्योतिष सर्च करने के बाद मुश्किल में फंसी महिला

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

आरोपी की पहचान 22 वर्षीय आशीष त्रिपाठी के रूप में हुई

ऑनलाइन सर्च करते ही आया अनजान नंबर से कॉल

धोखेबाज ने खुद को प्रयागराज का ज्योतिषी बताया

महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

 

 

बिलासपुर। एसीसीयू के प्रभारी एएसपी अनुज गुप्ता ने बताया कि सरकंडा के सोनगंगा कालोनी में रहने वाली महिला ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि जनवरी 2024 में उनकी तबीयत खराब थी। इसके कारण उन्होंने इंटरनेट पर आनलाइन ज्योतिष से संपर्क किया था। इसके बाद उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से काल आया।

हवन पूजन से समस्या का होगा निवारण

फोन करने वाले उन्हें हवन पूजन से समस्या का निवारण हो जाने की बात कही। इसके लिए तीन हजार 350 रुपये मांगे। महिला ने पूजा के लिए रुपये जमा कर दिए। इसके बाद उन्हें अलग-अलग दिन फोन कर अलग-अलग बहानों से रुपये मांगे गए। रुपये नहीं देने पर दैवीय शक्ति का प्रकोप दिखाकर डराया गया।।

डरकर महिला ने 36 लाख 73 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद भी उनसे रुपये की मांग की जाती रही। साथ ही उन्हें अनिष्ट होने की बात कही जाती रही। लगातार रुपये मांगने से तंग आकर महिला ने पूरे मामले की शिकायत सरकंडा थाने में की। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपित उत्तरप्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला है। पुलिस की टीम ने प्रयागराज के ममपेडगंज में दबिश देकर आशीष त्रिपाठी(22) को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना जुर्म कबूल लिया है।

 

बीच में पूजा रोकने पर जान जाने का बताते रहे डरमहिला ने बताया कि स्वास्थ्य खराब होने पर उन्होंने पहले पूजा कराने के लिए रुपये दे दिए। इसके बाद उन्हें बीच में पूजा रोकने पर जान जाने के डर दिखाकर रुपये मांगे जाने लगे। करीब 36 लाख रुपये दिए जाने के बाद भी महिला से और रुपये मांगे जाते रहे। इसके बाद महिला ने स्वजन को पूरे मामले की जानकारी दी। साथ ही सरकंडा थाने में शिकायत की।