यूपी में भीषण हादसा, शाहजहांपुर में श्रद्धालुओं की बस में घुसा ओवरलोड डंपर, 11 की मौत

 यूपी में भीषण हादसा, शाहजहांपुर में श्रद्धालुओं की बस में घुसा ओवरलोड डंपर, 11 की मौत

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

रात एक बजे तक सात शव डंपर के नीचे से निकाले गए। अन्य ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया। एक ओवरलोड डंपर श्रद्धालुओं की बस से टकराकर पलट गया। हादसे के समय श्रद्धालुओं की बस एक ढाबे पर रुकी थी। डंपर पलटकर श्रद्धालुओं पर गिर गया। दबने से 11 लोगों की मौत हो गई। 25 अन्य घायल हैं, जिनका इलाज जारी है।

अब तक की जानकारी के मुताबिक, हादसा रात 12.15 बजे का है। श्रद्धालुओं की बस सीतापुर से पूर्णागिरि (उत्तराखंड) जा रही थी। रात एक बजे तक सात शव डंपर के नीचे से निकाले गए। अन्य ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।