बसंत पंचमी को लेकर शिक्षा विभाग के निर्देश आज प्रदेश के सभी स्कूलों में होगी सरस्वती पूजा
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
रायपुर। : हिंदू धर्म में सभी पर्व और त्यौहार का बहुत ही खास महत्व है। इसी प्रकार बसंत पंचमी का पर्व भी प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस बार बसंत पंचमी का पर्व 14 फरवरी यानी की आज मनाया जाएगा। इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है। ऐसे में इस दिन स्कूलों में माता सरस्वती की पूजा की जाएगी। इसके साथ ही सभी सरकारी स्कूलों में मातृ पितृ पूजन दिवस का भी आयोजन किया जाएगा। इस दिन विद्यार्थी अपने अभिभावकों और माता पिता की पूजा करेंगें।
बता दें कि बसंत पंचमी को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किया है। जिसमें जिले के सभी डीईओ को आयोजन के निर्देश दिए गए हैं। नहीं आज प्रदेश के सभी स्कूलों में सरस्वती पूजा होगी इसके साथ ही छात्रों के साथ अभिभावकों को भी बुलाया जाएगा और मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने के भी शिक्षा विभाग द्वार निर्देश दिए गए हैं।