बेबी केयर सेंटर में आग लगने से छह नवजात की मौत, सेंटर संचालक और कर्मचारी फरार

 बेबी केयर सेंटर में आग लगने से छह नवजात की मौत, सेंटर संचालक और कर्मचारी फरार

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

दिल्ली। राजधानी दिल्ली के विवेक विहार स्थित दो मंजिला बेबी डे केयर सेंटर में शनिवार रात भीषण आग लग गई। सेंटर में 11 नवजात भर्ती थे। ताजा खबर के मुताबिक, 6 बच्चों की मौत हो गई है। पांच बच्चों अस्पातल में भर्ती हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है।

दमकल विभाग के अनुसार अन्य को सुरक्षित रूप से बचा लिया गया। एंबुलेंस के जरिये उन्हें पास के गुप्ता नर्सिंग होम व ईस्ट दिल्ली एडवांस नर्सिंग होम में भर्ती किया गया।

 

#WATCH | Rajendra Atwal, Fire Officer says, ” Delhi Fire Service control room received a call at 2:35 am that here a fire broke out inside house here…there is only one exist here and that is the biggest problem in these buildings…people couldn’t get out due to the heat and… https://t.co/i1yZcNzdMR pic.twitter.com/HI0gJy4oIa