जप्पेमरका एवं कमकानार के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, पांच लाख के ईनामी 2 महिला नक्सली ढेर
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बलो की कार्यवाही
पश्चिम बस्तर डिवीजन सप्लाई टीम इंचार्ज पण्डरू
भैरमगढ़ एरिया कमेटी के एसीएम जोगा
बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत 24 म़़ई 24 को थाना मिरतुर- गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत जप्पेमरका एवं कमकानार के जंगलों में प्रतिबंधित भाकपा नक्सली संगठन के पश्चिम बस्तर डिवीजन सप्लाई टीम इंचार्ज पण्डरू, भैरमगढ़ एरिया कमेटी के एसीएम जोगा, एसीएम सोनू, एसीएम राजेश कड़ती एरिया मिलिट्री इंजेलिजेंस इंचार्ज एवं अन्य 10-15 सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी बीजापुर टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।
सर्च अभियान के दौरान 25 म़़ई 24 के सुबह 7.00 से दोपहर 3.00 बजे के मध्य जप्पेमरका और कमकानार के बीच सुरक्षा बलो का नक्सलियों के साथ अलग-अलग समय पर मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद कार्डन एवं सर्च कार्यवाही के दौरान घटनास्थल से 2 महिला नक्सली के शव के साथ 9 एमएम पिस्टल-1 नग , 12 बोर सिंगल शॉट बंदूक -1 नग , 10 नग जिलेटीन स्टीक, 5 मीटर कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, 500-500 के 40 नोट कुल 20,000 हजार रूपये नगद, वायरलेस सेट-1 नग, नक्सली वर्दी, पिटठू, दवाईया, प्रतिबंधित नक्सल संगठन का प्रचार प्रसार की सामग्री, नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया।
घटना में मारे गये नक्सलियों की पहचान
विज्जे ताती ऊर्फ सुक्की गंगालूर एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम) ईनाम 05.00 लाख, वर्ष 2008 से नक्सल संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत थी।
2- नीला फरसा पति मोटू फरसा ऊर्फ मंगल – गंगालूर एरिया कमेटी संदस्य (एसीएम), ईनाम 5.00 लाख, वर्ष 2011 से नक्सल संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत थी। घटना में मारे गये नक्सलियों की पंचनामा, पीएम एवं अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।